डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) दुनियाभर के थिएटर्स में आज यानी 16 दिसंबर 2022 रिलीज हो गई है. दर्शक करीब 13 साल से 2009 में बनी सबसे सफल फिल्म 'अवतार' (Avatar) के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे. फिल्म देखने के बाद फैंस फिल्म का रिव्यू ट्विटर पर शेयर कर रहें हैं. दर्शक को शानदार विजुअल्स और जबरदस्त VFX काफी पसंद आ रहा है. ज्यादातर लोग फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
किसी यूजर ने लिखा- 'अवतार का विजुअल बेहद स्टनिंग एक्सपीरियंस रहा है.' किसी एक फैन ने लिखा- 'फिल्म को 3D में जरुर देंखें.' किसी ने लिखा- 'यकीन नहीं हो रहा कि जो मैंने देखा, इंतजार का अच्छा परिणाम.' एक फैन ने लिखा- 'अवतार एक इमोशनल रोलर कोस्टर था. एक्शन, दिल को छू लेने वाला पल और लुभावने दृश्य. निश्चित रूप से साल की एक अवश्य देखी जाने वाली फिल्म है.' किसी ने लिखा- 'अवतार काले लोगों के लिए नहीं है, लेकिन पहली बार भी नहीं था.' एक दर्शक ने लिखा- 'अवतार, जेम्स का अभी तक का सबसे महान काम है. यह फिल्म निर्देशन में, लेखन में, वीएफएक्स में और फिल्मींग में एक बड़ी उपलब्धि है. मै इसे और भी कई बार देखुंगा.'
जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 6 दिसंबर को पहले ही पूरे लंदन में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए अच्छी खासी फॉलोइंग बटोरी है और इसके रिलीज होने के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की उम्मीद है. फिल्म की लागत 400 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.
ये भी देखिए: 'Govinda Naam Mera' Twitter review: फिल्म को मिल रही है मिली जुली प्रतिक्रिया