अविका गोर (Avika Gor) कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' (1920: Horrors of the Heart) के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
'बालिका वधू' (Balika Vadhu) फेम एक्ट्रेस अविका ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में काफी कुछ बताया. एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें हाल ही में आईं सलमान खान (Salman Khan) की स्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisis Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से रिप्लेस कर दिया गया.
अविका ने अब खुलासा करते हुए बताया कि, ''किसी का भाई किसी की जान'' की मेकर्स टीम ने पहले उन्हें कास्ट किया था और कागजी कार्रवाई भी की गई थी. अगले दिन मुझे फिल्म साइन करनी थी लेकिन उससे पहले मेरे पास फ़ोन आया और उनकी टीम ने कहा कि हमने किसी और को कास्ट कर लिया है.'
हालांकि यह पहली बार अविका के साथ ऐसा नहीं हुआ था. इससे पहले उन्हें फिल्म 'अंतिम' के लिए फ़ोन आया था और उसके बाद किसी और कास्ट कर लिया गया.
इंटरव्यू में, जब अविका से बॉलीवुड और साउथ फिल्मों पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने बातचीत में नेपोटिज्म के ऊपर कहा, 'जितना बॉलीवुड में नेपोटिज्म है उतना ही साउथ इंडस्ट्री में भी है. लेकिन दर्शक इसे नकारते आ रहे हैं.'
अविका गोर ने आगे कहा, 'बॉलीवुड की तरह ही वहां भी चीजें हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि दर्शक इसे उस तरह से देखना पसंद नहीं कर रहे हैं, जिस तरह से वे बॉलीवुड में देख रहे हैं. ऐसी धारणा पहले से ही हिंदी फिल्मों के खिलाफ बना दी गई है.'
बता दें, अविका ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 'बालिका वधू' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह 'ससुराल सिमर का' में नजर आईं. अविका ने कई न साउथ फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखें : Tudum 2023: इवेंट का हिस्सा बनने ब्राज़ील निकली Alia Bhatt, पैपराजी के सीता कहने पर दिया क्यूट रिएक्शन