फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स में फिल्म 'अवतार' के निर्देशक जेम्स कैमरन (James Cameron) से मुलाकात की है. दिग्गज निर्देशकों के बीच बातचीत का मुख्य आकर्षण तब था जब कैमरन ने राजामौली से कहा कि अगर आप कभी भी हॉलीवुड में फिल्म बनाना चाहते हैं, तो आप मुझसे कनेक्ट करें.
राजामौली, कैमरन के काम की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्होंने उनकी सभी फिल्में देखी है. इसके बाद कैमरून ने राजामौली की 'आरआरआर' की जमकर तारीफ की. राजामौली ने फिर कैमरन से कहा कि आपके ये शब्द मेरे लिए किसी भी पुरस्कार से अधिक महत्वपूर्ण है. वह विश्वास नहीं कर पा रहा कि आपने फिल्म को दो बार देखी. आखिर में कैमरन ने राजामौली के कानों में कहा, 'यदि आप कभी यहां फिल्म बनाना चाहते हैं, तो मुझसे बात करें.'
ये भी देखिए: Athiya Shetty-KL Rahul wedding: खंडाला फार्म हाउस की सजावट हुई तेज, जल्द शुरू हो सकती हैं रस्में