'ब्रह्मास्त्र' के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji ) ने उन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें दावा किया गया था कि केजीएफ स्टार यश 'ब्रह्मास्त्र 2' (Brahmastra 2) में देव की भूमिका निभा सकते हैं. हाल ही में रिपोर्ट आई थी कि यश रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' की फ्रेंचाइजी में एक्टिंग करते नजर आएंगे.
इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए, अयान ने साफ किया कि वह यश को पसंद करते हैं, लेकिन कन्नड़ सुपरस्टार को फिल्म में देव की भूमिका के लिए संपर्क नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 'मैं यश से प्यार करता हूं. अगर वह देव की भूमिका निभाते हैं तो बहुत अच्छा होगा. नहीं, मैं मजाक कर रहा हूं'
अयान ने उन अटकलों पर भी बात की जिसमें का जा रहा है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) देव की भूमिका में नजर आएंगे. अयान ने कहा कि उन्होंने भी ऐसी अफवाहें सुनी हैं लेकिन वो अभी इस पर कोई टिप्पाणी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी अफवाह ये थी कि रणवीर सिंह और दूसरे एक्टर्स से संपर्क किया जा रहा है. लेकिन में अभी कुछ नहीं कह सकता क्यों की देव का मजा ये ही है कि उसके बारे में सही वक्त पर पता चले.
Priyanka Chopra के चेहरे पर दिखी घर लौटने की खुशी, मुंबई पहुंचते ही किया ये काम
दरअसल फैंस कयास लगा रहे हैं कि रणवीर सिंह फिल्म में देव का किरदार निभाएंगे. कुछ दिन पहले फिल्म Film Companion की अनुपमा चोपड़ा ने कहा था कि अयान ने फिल्म के लिए रणवीर को लिया है, जिसके बाद अटकलों को और हवा मिली.
इससे पहले करण जौहर ने 'ब्रह्मास्त्र 2' में यश की कास्टिंग को लेकर बात की और इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा- 'ये सब बकवास है. हमने अभी किसी को अप्रोच नहीं किया है.
ये भी देखें: बॉलीवुड एक्ट्रेस Rambha का हुआ एक्सीडेंट, बुरी तरह डैमेज कार की दिल दहलाने वाली तस्वीरें