Ayan Mukerji shares plans to release 'Brahmastra'2-3 part: डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे और तीसरे पार्ट की जानकारी दी. अयान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो फिल्म का दूसरा पार्ट 2026 में रिलीज होगा जबकि इसका तीसरा पार्ट 2027 में रिलीज किया जाएगा.
निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. उन्होंने अब बताया कि वो फ्रैंचाइज़ी की दूसरी और तीसरी किस्त कब रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' 2 और 3 पार्ट वन की तुलना में बड़ा और अधिक महत्वाकांक्षी होगा, लेकिन उन्हें आने वाली फिल्मों की स्क्रिप्ट को सही करने के लिए थोड़ा समय चाहिए.
उन्होंने कहा कि उन्होंने दोनों फिल्मों को एक साथ रिलीज करने का फैसला किया है, टाइमलाइन शेयर करते हुए, उन्होंने बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' का दूसरा पार्ट दिसंबर 2026 में रिलीज होगा और तीसरा पार्ट दिसंबर 2027 में रिलीज होगा.
अयान ने आगे शेयर किया कि उन्हें एक बहुत ही खास फिल्म में कदम रखने और निर्देशित करने का अवसर मिला है, जिसका विवरण वह सही समय पर शेयर करेंगे.
अपने नोट को खत्म करते हुए, उन्होंने लिखा, 'इस ब्रह्मांड में सभी सकारात्मक ऊर्जाओं के लिए खुद को खोल रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट कर सकूं और उस एक चीज में योगदान कर सकूं जो मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है - भारतीय सिनेमा.'
ये भी देखें : Priyanka Chopra सिटाडेल के भारतीय संस्करण के लिए Varun Dhawan और Samantha Ruth Prabhu को देंगी क्या सलाह?