Ayan Mukerji will direct Hrithik Roshan starrer War-2: डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर फैंस को बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' के अगले दो सीक्वल कब आ रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि 'ब्रह्मास्त्र' के सीक्वल में भले ही अभी वक्त हो, लेकिन इस बीच अयान खाली नहीं बैठ रहे, बल्कि 'वॉर 2' पर काम करने वाले हैं. बताया जा है कि YRF Spy यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' (War 2) को अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) डायरेक्ट करेंगे.
दरअसल 'ब्रह्मास्त्र' वाली खबर के बाद अयान ने ये भी बताया कि वो एक खास प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा - 'मेरे पास आप सबके लिए एक और खबर है. यूनिवर्स ने हाल ही में मुझे एक अच्छा मौका दिया है. एक बहुत खास फिल्म डायरेक्ट करने का. वो कौन सी मूवी है, इस बारे में आपको सही समय आने पर बताया जाएगा. ये मौका मुझे चैलेंज करने वाला है और मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं. एक ऐसी फिल्म, जहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मैं इंस्पायर होऊंगा. और मेरा विकास होगा. इसलिए मैंने ये मौका स्वीकार करने का फैसला किया है.'
डायरेक्टर की इस पोस्ट के बाद फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि 'वॉर' के सीक्वल को अयान डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था.
ये भी देखें : Yentamma गाने में Salman khan और वेंकटेश संग लुंगी डांस करते नजर आए Ram Charan, पूजा ने भी मिलाए कदम