5 मई, रविवार की सुबह निर्देशक अयान मुखर्जी को अपने बेस्ट फ्रेंड रणबीर की तरह राहा को गोद में लिए हुए देखा गया.वह मुंबई के बांद्रा इलाके में एक कैफे में नाश्ता करने गए थे.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे क्यूट सी राहा उनकी गोद में है और अपने कर्ली हेयर से खेलती नजर आ रही है. वहीं कई यूजर्स अयान मुखर्जी को राहा का चाचू बता रहे तो कई राहा का मामू बता कर इस वीडियो पर प्यार लुटा रहे हैं.
राहा का लुक
वीडियो में अयान मुखर्जी को कैजुअल ब्लू टी और वाइट शॉर्ट्स में देखा जा सकता है जबकि नन्ही राहा प्रिंटेड पायजामा सेट में बहुत प्यारी लग रही थी. जब वे कार की ओर वापस जा रहे थे तब राहा के हाथ में नाश्ते का पैकट भी दिखाई दिया. बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने कपूर परिवार के क्रिसमस लंच के दौरान अपनी बेटी राहा का चेहरा दुनिया को दिखाया था, जिस के बाद से ही वह सुर्खियों में हैं.
बता दें कि अयान मुखरेजी का फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान ही राहा के मम्मी-पापा यानी आलिया और रणबीर को एक-दूसरे से प्यार हुआ था और फिर मुंबई में ही कपल ने 14 अप्रैल 2022 को शादी कर ली थी.
अयान के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और साइंस-फिक्शन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाले अयान YRF स्पाई यूनिवर्स की 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन की शूटिंग में लगे हुए हैं. फिल्म की शूटिंग फिलहाल मुंबई में हो रही है और सेट से जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थीं.
ये भी देखें: Panchayat 3 के मेकर्स ने प्रमोशन के लिए निकाली गजब तरकीब, सब्जी मंडी में कुछ तरह का दिखा माहौल