90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने अपने पालतू कुत्ते रॉकी की रहस्यमयी मौत के मामले में जल्द सुनवाई की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एक्ट्रेस का छह साल का कुत्ता सितंबर 2020 में उनके लोनावाला बंगले में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. इस मामले में चार साल बाद भी सुनवाई शुरू नहीं हुई है.
13 सितंबर 2020 को एक्ट्रेस के लोनावला स्थित बंगले पर काम करने वाले केयरटेकर ने उन्हें बताया था कि उनका पालतू कुत्ता पानी की टंकी में डूबकर मर गया है. हालांकि, एक्ट्रेस को कुछ गड़बड़ का शक हुआ और उन्होंने अपने पालतू कुत्ते रॉकी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पशुचिकित्सकों की राय है कि कुत्ते की मौत दम घुटने/गला घोंटने से हुई और सबूत इस बात का समर्थन नहीं करते कि यह डूबने का मामला था.
इसके बाद आयशा ने 17 सितंबर, 2020 को एफआईआर दर्ज कराई और कुछ दिनों बाद केयरटेकर राम नाथू आंद्रे ने कथित तौर पर पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने नशे में कुत्ते का गला घोंट दिया था. 25 सितंबर को उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया लेकिन दो दिन बाद उन्हें जमानत मिल गई. मामले में मावल पुलिस द्वारा 7 जनवरी, 2021 को एक आरोप पत्र भी दायर किया गया था.
फरवरी 2021 में एक्ट्रेस ने अदालती कार्यवाही में दखल के लिए अर्जी दाखिल की थी और सुनवाई अभी भी मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित है. जांच के दौरान खून से सनी बेडशीट को पुणे की फॉरेंसिक लैब में भी भेजा गया था और रिपोर्ट का अभी इंतजार है. जुल्का की कानूनी टीम को सूचित किया गया कि रिपोर्ट कलेक्ट करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं था.
अब मामले में कोई कार्रवाई न होने पर ही जुल्का ने अब हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. शुक्रवार की सुनवाई के दौरान, न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति मंजूषा देशपांडे की पीठ ने एक्ट्रेस को आगे की कार्यवाही के लिए सिंगल बेंच से संपर्क करने का निर्देश दिया, क्योंकि उसने पाया कि मामले की सुनवाई सिंगल न्यायाधीश पीठ द्वारा की जानी चाहिए.
ये भी देखें : BO Collection Day 2: 'Bade Miyan Chote Miyan' और 'Maidan' में कड़ी टक्कर, जानिए दूसरे दिन का कलेक्शन