90 के दशक की टैलेंटेड एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने अमेज़न प्राइम वीडियो के वेब शो 'हश हश' (Hush Hush) से ओटीटी प्लेटफार्म के जरिए एक बार फिर वापसी की है. हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, 'फिलहाल काफी स्ट्रांग बदलाव हुए है. लेकिन मुझे अजीब लगेगा अगर सलमान खान या जो भी मेरे को-एक्टर्स रहें है, मुझे उनके साथ मां या भाभी का रोल करने को मिलेगा. मैं कभी ऐसे किरदार नहीं निभाऊंगी'.
आयशा का कहना है इस दौरान उन्हें कई टीवी ऑफर भी मिले, लेकिन उन्होंने उन्हें स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वह टीवी में काम नहीं करना चाहती हैं क्योंकि वह घंटों शूटिंग नहीं कर सकतीं. वहीं इतने समय से काम से दूरी पर आयशा ने कहा, 'मुझे ऐसा रोल मिल रहे थे जो मैं पहले कर चुकी थी.
ये भी देखें : Vivek Agnihotri ने UK पुलिस के नवरात्रि ट्वीट पर जतायी नाराजगी, कहा- 'किसने सोचा था....'
एक्ट्रेस ने कहा कभी कभी मेरे लिए प्रोड्यूसर्स को न कहना मुश्किल हो जाता था क्योंकि बड़े प्रोडक्शन को न कहना आसान नहीं होता था. लोग मुझे बोलते थे कि कुछ नहीं होता तुम्हें काम करना चाहिए. अब इस समय क्या तुम्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड चाहिए क्या? तो मैंने ये सब बातें सुनीं. लेकिन मेरा मन नहीं मानता था. आयशा को आखिरी बार साल 2018 में फिल्म 'जीनियस' में नजर आई थी.