दिनेश विजान ने हॉरर कॉमेडी फिल्में देकर इंडस्ट्री में अपने पैर मजबूत कर लिए है. अब ये खबर आ रही है कि मुंज्या के बाद मेकर्स आयुष्मान और रश्मिका मंदाना के साथ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लाने की तैयारी कर रहे हैं.
पिकंविला की रिपोर्ट के मुताबिक,' दिनेश विजान और आदित्य सतपोदार ने आय़ुष्मान और रश्मिका को अगले प्रोजेक्ट वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर के लिए लॉक कर लिया है. आयुष्मान खुराना और दिनेश विजान ने पहले बाला पर एक साथ काम किया है. वे पिछले कुछ समय से वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर पर चर्चा कर रहे हैं और इस साल के अंत तक यानी लगभग नवंबर में शूटिंग शुरु हो सकती है.
2018 में स्त्री से धमाल मचाने वाले मेकर्स ने बैक टू बैक कई फिल्में देकर अपना खुद का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बनाया.
सूत्र ने आगे कहा कि मुंज्या की सफलता के बाद वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर, आदित्य सतपोदार और दिनेश विजान के कोलैबोरेशन की दूसरीफिल्म बनेगी. यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के पहले कोलैबोरेशन को भी दिखाएगा. फिल्म में दोनों कलाकारों का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर देगा. स्क्रिप्ट फिलहाल लिखने के प्रोसेस में चल रही है और जल्द ही प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच जाएगी.'
ये भी देखें: Sonakshi Sinha ने शादी के बाद रिसेप्शन की फोटो शेयर कर फैंस को किया खुश,दिखा पति संग रोमांटिक अंदाज