Ayushmann Khurrana and Sara Ali Khan roped in for Karan Johar-Guneet Monga's film: फिल्ममेकर करण जौहर ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री को फ्रेश जोड़ी देने का मन बना लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर आयुष्मान खुराना और सारा अली खान जल्द ही बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों आकाश कौशिक के निर्देशन में बनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं. दोनों ने इस फिल्म के लिए सिखिया एंटरटेनमेंट से हाथ मिलाया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि फिल्म शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही मेकर्स इसके टाइटल का ऐलान करेंगे.
करण जौहर और सिखिया एंटरटेनमेंट की साथ में तीसरी फिल्म है. वहीं, यह पहली बार होगा जब आयुष्मान और सारा अली खान पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये एक यूनिक जासूसी कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें एक्शन का भी तड़का लगेगा.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'करण और गुनीत इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि फिल्म की कहानी जासूसी से लेकर कॉमेडी और एक्शन से भरपूर होने वाली है.
वर्कफ्रंट की बात करें आयुष्मान खुराना फिल्म 'बॉर्डर 2' में सनी देओल संग नजर आएंगे और फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 में शुरू होगी. वहीं, सारा अली खान की आने वाली फिल्मों में 'मेट्रो इन दिनों' और अक्षय कुमार के साथ 'स्काई फोर्स' है.
ये भी देखें : Welcome To The Jungle: संजय दत्त ने छोड़ी अक्षय कुमार की फिल्म, बताई जा रही है ये वजह