Ayushmann Khurrana poses for pics with Dua Lipa, Dev Patel : एक्टर आयुष्मान खुराना ने गुरुवार को न्यूयॉर्क में प्रतिष्ठित टाइम्स 100 गाला कार्यक्रम में शिरकत की. दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों का जश्न मनाने वाले सालाना टाइम 100 गाला में इस साल सितारों का जमावड़ा था और भारत का प्रतिनिधित्व बॉलीवुड आयुष्मान खुराना ने किया.
इस दौरान एक्टर ने सिंगर दुआ लीपा, एक्टर देव पटेल , हॉलीवुड दिग्गज उमा थुरमन और पॉप स्टार काइली मिनोग जैसे स्टार्स से मुलाकात की.
एक्टर टाइम 100 गाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- यह डिसरप्टर लोगों का समय है. इस साल टाइम 100 गाला का हिस्सा बनकर और हमारी पीढ़ी के सबसे शानदार अक्लमंद लोगों से और कलाकारों से मिलकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं'
आयुष्मा न खुराना को टा म मैगजीन की ओर से दो बार सम्मानित किया गया है. उन्हें साल 2023 में टाइम 100 इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया. वह इस पुरस्कार के लिए चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय थे. इसके साथ ही आयुष्मान खुराना को 2020 में टाइम 100 के सबसे प्रभावशाली लोगो में चुना गया था.
ये भी देखें : Rashami Desai ने बॉडी शेमिंग करने वाले ट्रोलर्स को दिया जवाब, 'बीमार हूं, हर वक्त 21 की नहीं दिख सकती'