आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी बेहतरीन फिल्मों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जगह बनाई. हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा, 'वो कभी भविष्य में रेट्रोग्रेड फ़िल्में नहीं करेंगे. उन्होंने प्रगतिशील फिल्मों यानी प्रोग्रेसिव फिल्मों की खासियत बताया जो दर्शकों में भाव पैदा कर सकती है. और आयुष्मान हमेशा प्रोग्रेसिव फ़िल्में करना पसंद करेंगे.
एक्टर ने कहा, 'मुझे लगता है कि अब मैं पीछे नहीं हट सकता, मुझे पता है, कि पॉपुलैरिटी रिग्रेसिव
होती है. लेकिन मैं अपनी मानसिकता को उस तरह नहीं बदल सकता. इसलिए, यह मेरी यूएसपी है, मैं ऐसी फिल्में करूंगा जो आगे बढे, जिनमें मोरैलिटी हो'. मैं बदलाव के लिए सिनेमा में विश्वास करता हूं क्योंकि अधिक लोग इसे देखे पाएंगे. सिनेमा बदलाव के लिए अच्छा जरिया है'.
ये भी देखें : एक्टर Jeetendra Shastri के निधन पर Sanjay Mishra से लेकर Manoj Bajpayee तक ने जताया दुख
बीते शुक्रवार आयुष्मान की फिल्म 'डॉक्टर जी' रिलीज हुई जिसे दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रियां मिल रहीं है. इस फिल्म में आयुष्मान गाइनोकॉलजिस्ट डॉक्टर बने हैं और रकुल प्रीत और शेफाली शाह साथ डॉक्टर हैं. फिल्म ने पहले दिन 3.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.