एक्टर आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे वर्सटाइल एक्टर्स में से एक हैं. हर किरदार में एक्टर खुद को बड़े ही सहजता से फिट कर लेते हैं. अब खबर आ रही है कि डायरेक्टर अनीस बज़्मी की नई अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूतियापा' के लिए आयुष्मान को साइन किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ने इस फिल्म को लेकर तैयारियां भी शुरु कर दी है. हालांकि, अब ऑफिशियली इस पर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं आया है.
मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना एक हॉरर कॉमेडी के लिए निर्देशक अनीस बज्मी के साथ काम कर रहे हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि, आयुष्मान और अनीस 'भूतियापा' नाम की एक हॉरर कॉमेडी के लिए चर्चा में हैं. अभी फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है. वहीं अनीस साल के अंत तक नो एंट्री सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आयुष्मान के पास सौरव गांगुली की बायोपिक फिल्म है. ऐसे में ये कहना मुश्किल है कि दोनों इस फिल्म को लेकर कब काम शुरु करने वाले हैं?
पिंकविला के साथ पहले की बातचीत में, जब अनीस के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो आयुष्मान ने कहा,'अब मैं इसे कैसे समझाऊं? लेकिन जब कुछ होगा तो मैं आपको जरूर बताऊंगा.' आयुष्मान की इस बात से साफ है कि दोनों के बीच चर्चा तो चल रही है लेकिन चिजें अभी कन्फर्म नहीं हुई है.
बात वर्क फ्रंट की करें तो आयुष्मान को आखिरी बार 'ड्रीम गर्ल 2' में देखा गया था. वहीं खबर ये भी आ रही है कि एक्टर जेपी दत्ता की 'बॉर्डर 2' में सनी देओल के साथ नजर आ सकते हैं. अनीस बज़्मी की बात करें तो उनकी फिल्म 'नो एंट्री 2' की बात करें तो इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Badshah ने लाइव कन्सर्ट में छुए Arijit Singh के पैर, आशीर्वाद लेते हुए वीडियो हुआ वायरल