Ayushmann Khurrana spoke on the trend of renting in Bollywood: एक्टर आयुष्मान खुराना ने हाल ही में बॉलीवुड सितारों की ड्रेस को लेकर हैरान करने वाली बात कही है. एक इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान ने बॉलीवुड में किराए के चलन पर बात की. उन्होंने बताया कि ज्यादातर बॉलीवुड हस्तियां ट्रेंड के साथ बने रहने के लिए कपड़े खरीदने के बजाय उन्हें किराए पर लेती हैं.
आयुष्मान खुराना ने कहा कि 'पूरा बॉलीवुड किराए पर है. आपको लगता है हम कपड़े खरीदते हैं? हम स्टाइलिस्ट्स को काम पर रखते हैं, उनसे कपड़े लेते हैं और वापस कर देते हैं. हम इतने सारे कपड़े कहां से लेंगे.' इस बीच एक्टर ने दिलजीत दोसांझ के स्टाइल की खूब तारीफ की.
एक्टर ने अपने भाई अपारशक्ति के फैशन सेंस के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मुझे फैशन का शौक नहीं है. मैं बहुत सिंपल जिंदगी जीता हूं, लेकिन अगर आपको अपने काम के लिए अलग-अलग लुक रखना है तो यह आपके पेशे का हिस्सा है. मेरे भाई अपारशक्ति को फैशन पसंद है. वह ये काम बहुत अच्छे से कर लेते हैं.'
आयुष्मान ने आगे बताया कि जब वह शुरुआती दिनों में एंकरिंग किया करते थे तब उनकी स्टाइलिंग उनके भाई अपारशक्ति ही किया करते थे. इसके लिए उन्हें पॉकेट मनी मिलती थी. आयुष्मान ने कहा कि 'मैंने बोला तू मुझे स्टाइल करदे, घर के पैसे घर में रहेंगे. लेकिन अपार ने मुझसे कहा कि उनके पास वक्त नहीं है, मैं खुद एक्टर बन गया हूं.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने अपनी लेडी लव Saba Azad पर लुटाया प्यार, गर्लफ्रेंड संग पॉटरी क्लास भी किया एंजॉय