एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में अपने नेक काम से लोगों का दिल जीत लिया. चंडीगढ़ के जीरकपुर में आयुष्मान ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए फूड ट्रक के उद्घाटन किया. एक्टर ने बताया कि ट्रांस समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए ये एक छोटा सा कदम है.
एक्टर ने ANI से बात करते हुए आगे कहा, 'उनको कोई काम नही देता, जबकि हमारे जैसे ही दिमाग उनके भी है. भगवान ने हमारे जैसे ही दिमाग दिया और काबिल बनाया है. '
आयुष्मान ने कहा कि उनको सोसाइटी में जोड़ने के लिए एक छोटी-सी शुरुआत है. लोगों को लीडर्स को आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए , जब ये मजबूत बन जाएंगे तो इन्हें मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आयुष्मान ने आगे कहा कि रील लाइफ से रियल लाइफ में भी कुछ अच्छे काम करना चाहिए. आयुष्मान ने बताया कि 'चंडीगढ़ करे आशिकी' फिल्म से मैं करने के लिए सोच रहा था इनलोगों के लिए काम करने के लिए.
एक्टर ने कहा कि यह एक है छोटा कदम, मेरे जैसे अधिक लोग, विचारक नेता जो समाज के बारे में सोचते हैं और इसके प्रति संवेदनशील हैं, उन्हें आगे आना चाहिए और उनकी मदद करनी चाहिए. वे (ट्रांस) हमारे देश में एक अदृश्य और वंचित समुदाय हैं और यह फूड ट्रक एक तरह से उन्हें आगे बढ़ाने के लिए है. वे आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से स्वतंत्र हों ताकि उन्हें समाज में जगह मिल सके.
ये भी देखें: Parineeti Chopra ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर किया रिएक्ट, शेयर किया पोस्ट