एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) के प्रमोशन में बिजी है. प्रमोशन के दौरान एक्टर ने अपनी पिछली रिलीज तीनों फिल्म तीन फिल्मों चंडीगढ़ करे आशिकी, अनेक और डॉक्टर जी के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन के बारे में बात की.
फिल्म 'चंडीगढ़ करें आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui)बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास धमाल नहीं मचा पाई थी. इसी की असफलता को लेकर एक्टर ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत 'होमोफोबिक' है.
ओटीटी प्ले के साथ बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा कि 'हमारा देश भारत एक होमोफोबिक देश है. मैने ऐसी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की जिनपर ज्यादातर एक्टर काम करना पसंद नहीं करते हैं. हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस नहीं कर पाती हैं. इसकी मेन वजह ये है कि हमारा देश अभी तक होमोफोबिक सोच में डूबा हुआ है.'
उन्होंने ने आगे कहा कि 'हालांकि मैं अपनी जगह काफी जिद्दी हूं और अगर मैने रिस्क लेना छोड़ दिया तो दूसरों की तरह रूढ़ हो जाउंगा लेकिन मुझे हमेशा से सदा एकसा रहना ही पसंद है. मैं हिट या फ्लॉप की चिंता किए बिना उन प्रोजेक्ट्स को काम करना चाहता हूं जिन्हें फ्यूचर में ले जाना सही है.'
आयुष्मान खुराना जल्द ही अनिरुद्ध अय्यर की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में नजर आएंगे. ये फिल्मी पर्दे पर 2 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Liger के डायरेक्टर Puri Jagannadh और Charmme Kaur से Enforcement Directorate ने की पूछताछ