Ayushmann Khurrana recreates Phool Aur Kaante’s iconic pose: आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'एन एक्शन हीरो' (An Action Hero) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म की रिलीज से पहले आयुष्मान के बॉलीवुड के सबसे एक्शन हीरो अजय देवगन के नाम एक खास पोस्ट किया है. इस पोस्ट में एक्टर ने अजय देवगन के 'फूल और कांटे' स्टाइल को फिर से क्रिएट किया है.
आयुष्मान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो दो कारों के ऊपर खड़े दिखाई दे रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- 'OG एक्शन हीरो को नए एक्शन हीरो का सलाम. काफ़ी फूल और कांटे से गुज़रना पड़ता है दोस्तों.'
Shark Tank India season 2: Ashneer Grover इस बार नहीं होंगे जज, 'बिग बॉस' शो के लिए कह दी बड़ी बात
1991 में आई इस फिल्म से अजय देवगन ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. अजय की इस बड़ी बॉलीवुड शुरुआत ने उन्हें एक एक्शन स्टार के रूप में स्टेबलिश किया.
बता करें 'एन एक्शन हीरो' की तो आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत स्टारर ये फिल्म एक एक्शन- थ्रिलर है ये फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें: Kartik Aaryan ने कहा- साउथ की जो फिल्में नहीं चलीं उनके बारे में बात क्यों नहीं करते लोग