एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की वाइफ ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे पहलवानों के सपोर्ट में उतर आईं हैं. पहलवानों के समर्थन में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी लिखी एक कविता पढ़कर सुनाई. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जद्दोजहद जारी है, होड़ जारी है.'
ताहिरा अपनी कविता में कहा कि, 'पेपर्स सौंपने और फिर शर्म से पीछे हटने के लिए संघर्ष कर रही हमारी महिला पहलवानों की सुर्खियों ने खेल को बदल दिया. वे उन रेस्लर्स को देखते हैं जिन्हें वे नेशनल हीरो के रूप में एड्रेस करती हैं.' स्वरा भास्कर भी लगातार पहलवानों के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं.
बता दें कि साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है.
ये भी देखिए: Sanjay Dutt ने सेल्फी ले रहे फैन को ऐसे किया साइड, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स