TIME magazines 100 impact award: TIME मैग्जीन ने इस साल के अपने प्रतिष्ठित TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स के विनर्स का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल है.
आयुष्मान इस साल टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए चुने जाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. तीन साल में ये दूसरी बार हो रहा है कि जब मैग्जीन ने एक्टर को सम्मानित किया है. उन्हें 2020 में दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में चुना गया था.
आयुष्मान ने इस बड़ी घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह दूसरी बार है कि प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन ने कैमरे के साथ-साथ कैमरे के बाहर भी मेरे काम को मान्यता देने के लिए चुना है. मैं टाइम मैगज़ीन के इस सम्मान से गौरवान्वित होने के साथ-साथ अभिभूत भी हूं क्योंकि यह एक कलाकार और सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले एक इंसान के रूप में मेरे मूल विश्वास प्रणाली को मान्य करता है.
उन्होंने आगे कहा कि, 'इस साल मुझे टाइम 100 इम्पैक्ट सम्मान देनेके लिए मैंटाइम मैगजीन का बहुत आभारी हूं।. मैं हमेशा अपने सिनेमा ब्रांड के जरिए भारत के कंटेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं अपने देश में ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए यूनिसेफ के राजदूत के रूप में कड़ी मेहनत करना जारी रखूंगा. मैं अपनी कला और अपने काम के माध्यम से बदलाव लाना चाहता हूं. ताकि लोग भी हमारी आने व वाली पीढ़ियों के लिए इस देश को बेहतर बनाने में मेरे साथ शामिल हो सकें.'
ये भी देखें : Devo Ke Dev Mahadev फेम एक्टर Mohit Raina को जब भगवान शिव समझकर छू लिए थे बुजुर्ग महिला ने पैर