यूनिसेफ के नेशनल ब्रांड एम्बेसडर आयुष्मान खुराना चंडीगढ़ में LGBTQIA+ कम्यूनिटी को बिजनेस चलाने में मदद कर रहे हैं. आयुष्मान ने इस समुदाय के लिए फूड ट्रक के मेन्यूफेक्चरिंग में इन्वेस्ट किया है ताकि वे लोग फूड बिजनेस के जरिए वे आत्मनिर्भर बन सकें. इन फूड ट्रकों को 'स्वीकार' नाम दिया गया है.
पंजाब विश्वविद्यालय के पहले ट्रांसजेंडर छात्र धनंजय चौहान ने फूड ट्रक की तस्वीरों को ट्वीट किया कि, 'आयुष्मान खुराना जी, ट्रांसजेंडर का समर्थन करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
आयुष्मान ने भी इसे लेकर कहा कि, 'मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि प्राइड मंथ के अवसर पर, चंडीगढ़ में ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लोगों को बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर होने के लिए यह एक प्रभावी कदम है. मैं हमेशा अपने तरीके से LGBTQIA+ कम्यूनिटी का समर्थन करता रहुंगा.'