एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में है. अब एक इंवेंट में एक्टर ने बताया कि रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के बॉलीवुड में आने के बाद अपने करियर को लेकर डरने लगे थे.
FICCI FRAMES 2023 के इवेंट के दौरान आयुष्मान ने कहा कि रणबीर कपूर के डेब्यू के बाद मुझे लगा कि ये तो आ गया, अब मैं क्या करुंगा. इसके बाद रणवीर सिंह की बॉलीवुड में एंट्री हुई तो फिर में सोचने लगा ये भी आ गया, अब मैं क्या करुंगा. एक्टर ने आगे कहा कि उस समय मै टीवी एंकर था , मैं जानता था कि मेरे लिए रास्ता आसान नहीं होने वाला है. फिर शूजित सरकार (Soojit Sircar) ने मुझे फिल्म 'विक्की डोनर' का ऑफर दिया.
आयुष्मान ने बताया कि रणवीर सिंह और रणबीर कपूर अपनी डेब्यू फिल्म के बाद ही सुपरस्टार बन गए थे. रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरियां से डेब्यू किया था. ये फिल्म हिट नहीं रही. लेकिन उन्हें बड़े - बड़े प्रोजेक्ट के लिए साइन किया जाने लगा था. साल 2012 में रणवीर सिंह ने अनुष्का शर्मा के साथ बैंड बाजा बरात की थी। ये फिल्म सुपरहिट रही थी. आयुष्मान ने कहा कि दोनों ने बड़े- बड़े प्रोड्यूसर्स के साथ शुरू की। वहीं, मेरी फिल्म भी हिट हुई। लेकिन वो एक अलग तरह की फिल्म थी.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड फिल्मों के कंटेंट पर उठाए सवाल, Karan Johar की फिल्म को यूथ के लिए बताया गलत