Ayushmann Khurrana: एक्टर और सिंगर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपनी दिलकश आवाज से ग्लोबल ऑडियंस को अपना दीवाना बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
आयुष्मान जल्द ही लंदन के वेम्बली स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे.
अपनी इस खास परफॉरमेंस को लेकर एक्टर ने कहा है कि, 'वेम्बली स्टेडियम में प्रदर्शन करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. भारत हर मामले में वैश्विक बातचीत के केंद्र में है. हमारी कला और कलाकार अब विश्व स्तर पर जाने जाते हैं.'
आयुष्मान ने आगे कहा, 'हिंदी सिनेमा की लोकप्रियता और आकर्षण लगातार बढ़ रहा है. एक भारतीय के रूप में वेम्बली में प्रदर्शन करना और हिंदी फिल्म उद्योग और यूके में लोगों के लिए हमारे सिनेमा के आकर्षण का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए एक बड़ा क्षण है. मैं केवल यही आशा करता हूं कि हम इस भव्य स्टेडियम में लोगों को वह अनुभव दें जिसकी उन्हें उम्मीद है, वे इसे लंबे समय तक याद रखेंगे.'
आपको बता दें कि वह हिंदी फिल्मों और उसके संगीत की जीवंतता को प्रदर्शित करने के लिए यूके दौरे के दौरान ऋतिक रोशन के साथ प्रदर्शन करेंगे। यह आयोजन सितंबर 2023 में होगा.
ये भी देखें : Prabhas की अपकमिंग एक्शन फिल्म का Salaar इस दिन रिलीज होगा टीजर, उड़ेगी फैंस की नींद