बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के पिता और एस्ट्रोलॉजर पी खुराना (P Khurana) का पिछले हफ्ते निधन हो गया. अब आयुष्मान खुराना ने पिता पी खुराना को लेकर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया है, जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल जाएगा.
आयुष्मान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता पी खुराना की प्रेयर मीट की कुछ फोटोज़ पोस्ट की हैं जिसमें आयुष्मान अपनी मां और भाई अपार शक्ति खुराना के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ शेयर किए पोस्ट में एक्टर ने लिखा- 'मां का ख्याल रखना है और हमेशा साथ रहना है. पिता जैसा बनने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता है अपने पिता से. पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि पापा बहुत दूर और बहुत करीब हैं हमारे.' आयुष्मान खुराना ने पोस्ट के आखिर में लिखा, 'आपकी परवरिश, प्यार, सेंस ऑफ ह्यूमर और सबसे खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया.'
इसके साथ ही आयुष्मान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पिता संग परिवार की तस्वीरों का एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है.
आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का 19 मई को चंडीगढ़ में निधन हो गया था. रिपोर्ट के मुताबिक पी खुराना पिछले कुछ समय से दिल से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. उनका पंजाब के मोहाली में एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था, लेकिन डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ये भी देखें : Arijit Singh: पैरों में चप्पल...हाथ में थैला लिए सामान खरीदने निकले अरिजीत, सादगी के कायल हुए फैंस