सिंगर बी प्राक (B Prak) ने हाल ही में मैशेबल के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि, 'जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने पहली बार 'तेरी मिट्टी' (Teri Mitti) सॉन्ग सुना तो मुझे फ़ोन किया और कहा कि यह मेरे करियर का सबसे अच्छा गाना है.' प्राक का कहना है कि यह उनके संगीत करियर में मिली सर्वश्रेष्ठ तारीफों में से एक है.
सिंगर प्राक, अक्षय के अच्छे दोस्त हैं और उनकी दोस्ती अनुराग सिंह की पीरियड वॉर फिल्म 'केसरी' के दौरान हुई थी. बता दें, देश भक्ति सॉन्ग 'तेरी मिट्टी' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. सिंगर ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, 'जब वह तेरी मिट्टी की रिकॉर्डिंग कर रहे थे तब उन्होंने एल्बम सॉन्ग 'फिलहाल' का ट्रैक अक्षय को सुनाया था.
हालांकि उस समय अक्षय ने बी प्राक को कोई कमिटमेंट नहीं दी और एक महीने बाद प्राक को बुलाया और एल्बम सॉन्ग का हिस्सा बनने की बात की. जबकि बी प्राक ने पहले ही अक्षय को बता दिया था कि यह सॉन्ग किसी फिल्म का हिस्सा नहीं है फिर भी अक्षय एक स्टैंडअलोन म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गए. 'फ़िलहाल' सॉन्ग बी प्राक ने गाया है. जिसमें अक्षय और एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन नजर आए थे.
ये भी देखें : Bigg Boss OTT 2 : Salman Khan के शो का हिस्सा होंगी Nawazuddin Siddiqui की वाइफ Aaliya, देखिए पूरी खबर