Baahubali Crown of Blood Trailer Release: 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' की जबरदस्त कामयाबी के बीच एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने अपनी आगामी एनिमेटेज सीरीज 'बाहुबली द क्राउन ऑफ ब्लड' का एलान कर दिया है.
फिल्म मेकर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर टाइटल का अनाउंसमेंट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और सीरीज से जुड़ा बड़ा अपडेट भी दिया. उन्होंने बताया कि वह जल्द ही इसका ट्रेलर रिलीज करेंगे. साथ ही फिल्म की कास्ट के बारे में भी जल्द ही जानकारी सामने आएगी. वीडियो देख कर दर्शकों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है.
राजामौली ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें सुना जा सकता है कि लोग 'बाहुबली' के नारे लगा रहे हैं. पहली झलक शेयर करते हुए राजामौली ने पोस्ट में लिखा, 'जब महिष्मति के लोग उनका नाम जपते हैं तो ब्रह्मांड की कोई भी ताकत उन्हें वापस लौटने से नहीं रोक सकती.बाहुबली: क्राउन ऑफ ब्लड, एक एनिमेटेड सीरीज का ट्रेलर जल्द ही आएगा!.'
राजामौली ने साल 2015 में प्रभास के साथ 'बाहुबली: द बिगनिंग' बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद फिल्म का दूसरा पार्ट 'बाहुबली 2' साल 2017 में आया. इस फिल्म ने भी देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कामयाबी के रिकॉर्ड तोड़ दिए.
ये भी देखें : Ileana D'Cruz ने बॉलीवुड में अपने टैलेंट को तवज्जो न मिलने पर खुलकर की बात, साउथ से भी बंद हुए ऑफर