Babil Khan's emotional post: बॉलीवुड एक्टर बाबिल खान के एक पोस्ट ने लोगों के बीच खलबली मचा दी है.जिसे देखने के बाद लोग कयास लगा रहे हैं कि वो ब्रेकअप के दौर से गुजर रहे हैं. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो एक लड़की को गले लगाते, मुस्कुराते और क्यूट मोमेंट्स शेयर करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए दिल टूटने और मूव ऑन करने का जिक्र किया
इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बाबिल खान ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि आगे बढ़ने का मतलब यह छिपाने की कोशिश करना है कि आपने प्यार किया.हकीकत में आप उन लोगों से कभी मूव ऑन नहीं कर पाते, जिन्हें आपने प्यार किया है. वे आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. वे आपको वह बनाते हैं, जो आप हैं.
बाबिल ने आगे लिखा कि 'जब आप हंसते हैं तो आपकी आवाज मुझे पसंद आती है. जब तुम जाओ तो मेरी मुस्कान अपने साथ ले जाना. मुझे तुम्हें देखना अच्छा लगता है, मुझे याद है कि तुम कैसे सांस लेते हो, मुझे आपका हाथ पकड़ना अच्छा लगता है.'
फैंस ने जाहिर की चिंता
बाबिल के इस पोस्ट पर उनके कई फैंस ने चिंता जाहिर की है. जहां कुछ यूजर्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है वहीं कुछ ने कमेंट करके पूछा कि आखिर हुआ क्या है?
पहले भी किया था पोस्ट
इससे पहले बाबिल खान ने 24-25 अप्रैल, 2024 को भी एक पोस्ट किया था. उसमें उन्होंने प्रकृति पावनी के साथ दो तस्वीरें शेयर की थीं. इसके साथ जो कैप्शन लिखा था, उससे भी लोगों ने ब्रेकअप के कयास लगाए थे.
कौन हैं प्रकृति पावनी?
प्रकृति पावनी की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक वो दिल्ली में जन्मी हैं और मुंबई में बतौर एक्ट्रेस काम कर रही हैं. वह एक मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इन्होंने शॉर्ट फिल्म में काम किया है.
ये भी देखें : 'Salman Khan अगर खुद माफी मांगें तो...', फायरिंग के बाद बिश्नोई गैंग ने दे डाली ये चेतावनी