बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) ने फिल्म 'कला' (Qala) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. हाल में ही बुधवार की रात फिल्म का प्रीमियर रखा गया था. प्रीमियर में बॉलीवुड की कई नामचिन चेहरों ने शिरकत की थी, जिसमें इरफान खान के सबसे करीबी दोस्तों में से एक और एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) भी शामिल थीं.
प्रीमियर के दौरान तब्बू ने बाबिल को बड़े ही प्यार से एक गले लगा लिया. यह पल उन दोनों के लिए काफी भावुक था. दरअसल, प्रीमियर के वायरल वीडियो में तब्बू काले रंग की गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं. 'कला' के प्रीमियर में जब एक्ट्रेस ने बाबिल को देखा तो हल्के मुस्कान के साथ अपनी ओर बुलाया और जैसे ही बाबिल उनके पास आएं, एक्ट्रेस ने उन्हें गले लगा लिया. तब्बू, बाबिल को देखकर बहुत खुश थीं. दोनों के लिए ये पल काफी इमोशनल था.
बात 'कला' की करें तो फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा चुकी है. फिल्म का निर्देशन अनविता दत्त गुप्तन ने किया है.
ये भी देखिए: Paresh Rawal ने अपनी मां के अंतिम समय को किया याद, कहा- डॉक्टर ने कहा, 'प्लग खींचो, तुम उनकी मौत को...'