बाबिल खान (Babil Khan) वर्तमान समय में उभरते कलाकारों में से एक हैं. हालांकि उनके पिता और दिवंगत स्टार इरफान खान (Irrfan Khan) की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले सकता. लेकिन उनके बेटे बाबिल इंडस्ट्री में इरफान की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.
'रेलवे मेन' स्टार अपने पिता की कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. जिससे फैंस के बीच इरफान की यादें ताजा हो जाती हैं. वहीं एक बार फिर बाबिल ने इरफान की कुछ खास तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए बाबिल ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे आपकी याद आएगी, आपको पता है? मैं अपनी छतरी के नीचे खड़ा हूं.... लेकिन मुझे लगता है कि अब बारिश में नाचने का समय आ गया है.'
पहली तस्वीर में इरफान अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी अन्य तस्वीरें फिल्म के सेट की है. बाबिल की पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'तुम्हारे पिताजी को तुम पर बहुत गर्व है भाई.'
एक फैन ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी दुनिया को स्वीकार करने आया हूं जहां इरफान खान मौजूद नहीं हैं... इसलिए मैं उस हर याद में जिंदा हूं जो उन्होंने हमारे लिए छोड़ी है.' बता दें कि बाबिल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'द रेलवे मैन' में देखा गया था.
ये भी देखें : Munawar Faruqui ने ईद पर फैंस को दिया तोहफा, डेब्यू वेब सीरिज 'First Copy' का टीजर किया जारी