बाबिल खान ने मुंबई में टिफ़नी के नए स्टोर के उद्घाटन में पहुंचे, जिसमें रणवीर सिंह, ख़ुशी कपूर और सान्या मल्होत्रा जैसे तमाम सितारों ने शिरकत की. वहीं बाबिल ने गुरुवार शाम को इंस्टाग्राम पर इवेंट में रणवीर और सान्या के साथ की फोटोज अपने फैंस के साथ शेयर की.
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम पर दो फोचोट शेयर कीं, जिसमें वह रणवीर और सान्या के साथ गहरी बातचीत करते नजर आ रहे हैं. इवेंट में रणवीर और बाबिल का एक-दूसरे को प्यार से बधाई देते हुए एक वीडियो भी ऑनलाइन वायरल हो रहा है.
एक तस्वीर में वह रणवीर की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं और वह और सान्या किसी बात पर हंस रहे हैं. इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दोस्त ढूंढ रहा हूं.'
फैंस इन तस्वीरों से काफी इंप्रेस हुए. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि बाबिल और रणवीर को एक साथ कैसे काम करना चाहिए. एक फैन ने लिखा, 'वाह! आपको रणवीर के साथ जरूर काम करना चाहिए.' आप दोनों में एक ही तरह की ऊर्जा है.'
एक और यूजर ने लिखा,'क्या आप और रणवीर एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?' . कई फैंस दोनों स्टार्स संग बाबिल की करीबी को देखकर खुश हुए. . एक प्रशंसक ने कहा कि'आशा है कि आप दोनों - रणवीर सिंह और आप संभवहै कि गहराई से भावनात्मक तरीके से हमारा मनोरंजन करेंगे'.
बाबिल ने भी इस कार्यक्रम में सभी का ध्यान अपनी ओर तब खींच लिया. जब उन्होंने कार्यक्रम में गलती से एक दूसरे स्टार की फोटोबॉम्बिंग की और बाद में उनसे इस गलती के लिए माफी मांगी. पैपराज़ी द्वारा क्लिक किए गए वीडियो में, उन्हें दीवार के साइ़ड जाते और कैमरे के लिए पोज़ देने तक वहीं रुके देखा जा सकता है.
ये भी देखें: Jyothika ने बताया कि आखिर क्यों इन बीते 27 सालों में उन्हें एक भी हिंदी फिल्म ऑफर नहीं हुई