Babli Bouncer बॉलीवुड के लिए साबित हो सकती है कमाल की फिल्म, जानें क्या है फिल्म के रोचक तथ्य

Updated : Sep 24, 2022 17:03
|
Editorji News Desk

'चांदनी बार' (Chandni Bar) और 'फैशन' ( Fashion) जैसी हिट फिल्में देने वाले नेशनल अवॉर्ड जीत चुके और पद्म श्री से सम्‍मानित डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) एक बार फिर से बॉलीवुड में अपनी फिल्म से धूम मचाने वाले हैं. आने वाली फिल्म 'बबली बाउंसर' (Babli Bouncer) की चर्चा इन दिनों जोरों से हैं कारण ये भी है कि इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) बड़े दमदार रोल में नजर आ रही है. 

फिल्म नॉर्थ इंडिया के 'बाउंसर टाउन' ,असोला फतेपुर में शूट की गई है और इसमें एक्ट्रेस तमन्ना एक महिला बाउंसर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. फिल्म में सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज और साहिल वैद भी मेन रोल में हैं. मधुर भंडारकर अब ओटीटी के लिए एक हंसी-खुशी वाली मजेदार फिल्म 'बबली बाउंसर' लेकर आए हैं। 


तमन्ना हैं इस फिल्म की पहली पसंद? 

DNA को दिए एक इंटरव्यू में मधुर भंडारकर से पूछा गया कि क्या 'बबली बाउंसर' के लिए तमन्ना पहली पसंद थीं। निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने भूमिका के लिए कई अभिनेत्रियों पर विचार किया, लेकिन तब महामारी की मार पड़ी और चीजें प्लान के मुताबिक नहीं चल रही थीं. बाद में उन्होंने डिज़्नी+हॉटस्टार को फ़िल्म के बारे में बताया. फिर हॉटस्टार ने तमन्ना का नाम सुझाया.

मधुर भंडारकर ने बताया कि 'जब हम कोई फिल्म बनाते हैं, तो कई बार हम अलग-अलग एक्ट्रेस के बारे में सोचते हैं. मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. फिर महामारी हुई, चीजें नहीं चल रही थीं और बाद में मैंने डिज्नी + हॉटस्टार को फिल्म सुनाई. इसके बाद, हम सोचते रहे कि हमें किसे कास्ट करना चाहिए और उन्होंने कहा कि हम तमन्ना भाटिया को क्यों नहीं देखते, 

क्या आप जानते हैं मधुर बंदरकर ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी थी?


निर्देशक ने खुलासा किया कि उन्होंने 'बाहुबली' के पहले भाग को छोड़कर तमन्ना की कोई भी फिल्म नहीं देखी है. डायरेक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने 'बाहुबली' के पहले भाग को छोड़कर तमन्ना की कोई भी फिल्म नहीं देखी है.

उन्होंने आगे तमन्ना में काम करने के प्रोसेस के बारे में बात की और कहा, 'मैं उनसे मिला, नरेट करने से पहले उनके साथ बातचीत की और जब मेरा लेखक बता रहा था कि मैं उसे सोच रहा था कि वह रोल में कैसी दिखेगी? मुझे लगा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज, तौर - तरीका देखा और तब मुझे लगा कि वह बबली है. 

अब, केवल एक चीज यह थी कि कई लोग सोचते थे कि उसने साउथ में कई फिल्में की हैं, उसका प्रनन्स पकड़ में है ... वह हरियाणवी का किरदार कैसे निभा पाएगी. इसलिए, मैंने उसे एक डिक्शन क्लास (रोल निभाने के लिए) करने के लिए कहा. मैंने उसे सिर्फ उच्चारण ठीक करने के लिए कहा और उसे आश्वासन दिया कि हमें उनसे अच्छा परफॉर्मेंस मिलेगा. '

तमन्ना ने खुद को इस रोल में ढालने के लिए क्या सीखा?
तमन्ना ने 'बबली बाउंसर' के लिए काम करते हुए कई चीजें सीखीं. हरियाणवी सीखने के अलावा, एक्ट्रेस ने मोटर साइकिल चलाना और बीट बॉक्स करना भी सीखा.

अपने रोल के लिए एक्ट्रेस ने कैसे की तैयारी?

इस बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने बुलेट चलाना सीखा, इससे पहले, मैंने एक स्कूटी चलाई इसलिए, मुझे लगता है कि सबसे कठिन हिस्सा बुलेट चलाना है क्योंकि यह बहुत भारी बाइक है, इसलिए मुझे इसके साथ कंफर्ट होने में थोड़ा समय लगा. मैंने बीट बॉक्सिंग भी सीखी, मुझे कभी नहीं पता था कि बीट बॉक्सिंग किसी को हराना नहीं है, बल्कि यह एक तरह की साउंड है, जो अलग-अलग व्हाइस हम बनाते हैं, वह भी मैंने इस फिल्म के लिए सीखी है.'

फिल्म तमन्ना के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगी?

मधुर भंडारकर ने फिल्म में तमन्ना के किरदार को 'दिल से गुस्सैल, मसखरा, शरारती और रोमांटिक' बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों में महिलाएं अलग हैं, कभी-कभी 'चांदनी बार' में तब्बू की तरह विनम्र होती हैं. लेकिन बबली में इसके  अपोडिट एलिमेंट हैं.

डायरेक्टर ने कहा, 'हम हल्की-फुल्की कॉमेडी करना चाहते थे, लेकिन साथ ही आपको रोल बहुत रियल लगेंगे, लेकिन वो टॉप पर नहीं हैं, रिएलिटी से कुछ दूर है. क्योंकि मेरे पास एक दर्शक है जो मधुर भंडारकर की फिल्में देखता है. मैं उस सार को बनाए रखना चाहता था क्योंकि मेरे दर्शक महत्वपूर्ण हैं. वे जानते हैं कि मेरी फिल्में असली होती हैं,' मधुर का मानना ​​है कि 'बबली बाउंसर' एक्ट्रेस के करियर के लिए 'गेम चेंजर' साबित होगा.

Babli BouncerMadhur BhandarkarTamannaah Bhatia

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब