आलिया भट्ट (Alia Bhatt)ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दे दी है. एक्ट्रेस ने 'एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल' (H N Reliance Foundation Hospital) में बेटी को जन्म दिया है. अब बेबी कपूर का स्वागत करने के लिए पूरा कपूर खानदान काफी एक्साइटेड है.
आलिया सुबह करीब 8 बजे रणबीर के साथ एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल पहुंच गई थीं. कपल के जाने के बाद कई और फैमिली मेंबर्स अस्पताल पहुंचते गए.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, कपूर फैमिली ने 'एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल' में पहले से ही आलिया का नाम रजिस्टर्ड करवा दिया था.
हाल ही में आलिया की गोद भराई की रस्में हुई हैं. एक्ट्रेस ने फंक्शन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. फोटो में आलिया, रणबीर के साथ मुस्कुराती काफी क्यूट दिखीं, तो वहीं एक फोटो में एक्ट्रेस अपनी फैमिली संग नजर आईं.
बता दें कि आलिया भट्ट ने सोशल मीडियो पर प्रेग्नेंसी की अनाउन्समेंट जून में की थी. एक्ट्रेस ने अप्रैल में रणबीर कपूर के साथ शादी की.