Baby John Teaser: 'जवान' के बाद डायरेक्टर एटली कुमार एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं. वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर इस फिल्म का टीजर हालही में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम 'बेबी जॉन'है. इस धमाकेदार टीजर में वरुण धवन खूंखार और धमाकेदार अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
टीजर में दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वरुण धवन हाई-ऑक्टेन एक्शन करते नजर आ रहे हैं. पहले इस फिल्म का टाइटल कंफर्म नहीं था और इसे VD18 के नाम से प्रमोट किया जा रहा था. ए. कालीस्वरन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एक मिनट के वीडियो में आपको वरुण धवन का भी खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा, जो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के इस मेल को देखकर यही लग रहा है कि 2024 में एक बार फिर पर्दे पर धमाका होने वाला है.
ये भी देखें : All India Rank trailer: IIT की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स का दिखा स्ट्रगल, विक्की कौशल ने ट्रेलर किया शेयर