अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म की लिस्ट में फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchhan Paandey) का बज फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है. फैंस बेसब्री से अक्षय की फिल्म के ट्रेलर का इंतज़ार कर रहे हैं.
वहीं अक्षय ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडे' का ट्रेलर 18 फरवरी को 10 बजकर 40 मिनट पर रिलीज किया जाएगा. इस अनाउंसमेंट के साथ अक्षय ने अपना और कृति का एक ज़बरदस्त पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें दोनों का स्टाइल बेमिसाल है.
अक्षय ने पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर के टाइमिंग से भी पर्दा हटाया है, साथ ही उनके कैप्शन ने फैंस का दिल जीत लिया. अक्षय ने लिखा, 'बच्चन पांडे' के नजर के तीर और कृति सेनन (Kriti Sanon) की होली पर गोली, अपनी कुर्सी की पेटी बांध ले क्योंकि इस बार कुछ अलग ही मजा आने वाला है, कल होगा ट्रेलर रिलीज.
बता दे फिल्म 'बच्चन पांडे' को प्रोड्यूस, साजिद नाडियावाला (Sajid Nadiadwala) कर रहे हैं और अपने खास दोस्त के बर्थडे पर अक्षय कुमार फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर रहे हैं.
फरहाद सामजी (Farhad Samji) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार, कृति सेनन, जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और अरशद वारसी (Arshad Warsi) लीड रोल में नजर आएंगे. 18 मार्च को ये फिल्म थिएटर में धमाल मचाने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : Lock Upp: Kangana Ranaut के शो का ट्रेलर रिलीज, एक्ट्रेस की ये जेल है अत्याचारी