अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) का रोमांटिक गाना ‘हीर रांझणा’ आज रिलीज कर दिया है. खास बात ये है कि इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को एक मेले की रंगीन पृष्ठभूमि पर शूट किया गया है. गाने के वीडियो में अक्षय कुमार और जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez ) की प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. वही गाने के बोल बहुत ही शानदार है.
इस गाने को कंपोज अमाल मलिक ने किया है, लिरिक्स कुमार के हैं, म्यूजिक प्रोड्यूसर सौरव रॉय औऱ अमाल मलिक हैं.
ये भी देखें - India's Got Talent : गोविंदा ने पहले ही बता दिया था करिश्मा कपूर का भविष्य, लोलो ने बताया मजेदार किस्सा
बता दें इस फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीस जैसे स्टार्स हैं. ये फिल्म 18 मार्च को फिल्म होली के मौके पर रिलीज की जा रही है.