बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपने फैंस के लिए ले आए हैं ‘बच्चन पांडे’ ('Bachchhan Paandey’) का ट्रेलर. फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय के अलावा जैकलीन फर्नांडिस और कृति सेनन भी लीड रोल में हैं.
इस फिल्म में अक्षय गैंगस्टर 'बच्चन पांडे' के रोल में हैं. फिल्म का 3 मिनट 42 सेकंड का यह ट्रेलर कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है. इसमें अक्षय का खूंखार लुक भी देखने लायक है. ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
ये भी देखें - 19 फरवरी को होगी Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी, प्री वेडिंग फंक्शन की वीडियो वायरल
कृति सेनन को ट्रेलर में एक डायरेक्टर के रोल में देखा जा सकता है. उनके साथ अरशद वारसी उनके दोस्त के रोल में हैं. कृति खूंखार गैंगस्टर बच्चन पांडे पर अपनी नई फिल्म बनाना चाहती हैं. ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स को भी कॉमेडी करते देखा जा सकता है. वहीं जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में बच्चन पांडे की गर्लफ्रेंड 'सोफी' का किरदार निभा रही हैं.
'बच्चन पांडे' को 18 मार्च को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.