16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'आदिपुरुष' (Adipurush) प्रमुख कारणों से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ जहां यह फिल्म बंपर कमाई की ओर बढ़ रही है. वहीं फिल्म में दिखाए वीएफक्स और डायलॉग से दर्शक बेहद नाराज दिखें और यही दो विशेष कारण बने जिसकी वजह से फिल्म को न पसंद किया गया है.
हालांकि खराब संवादों के कारण फिल्म को मिल रही तमाम आलोचनाओं के मद्देनजर, फिल्म के निर्माताओं ने इसे संशोधित यानि बदलाव करने और इसे फिर से रिलीज करने का फैसला किया है.
फिल्म के डायलॉग्स की जिम्मेदारी संभालने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखा है, 'हो सकता है, 3 घंटे की फ़िल्म में मैंने 3 मिनट कुछ आपकी कल्पना से अलग लिख दिया हो, लेकिन आपने मेरे मस्तक पर सनातन-द्रोही लिखने में इतनी जल्दबाज़ी क्यों की, मैं जान नहीं पाया, क्या आपने ‘जय श्री राम’ गीत नहीं सुना, ‘शिवोहम’ नहीं सुना, ‘राम सिया राम’ नहीं सुना? 'आदिपुरुष' में सनातन की ये स्तुतियां भी तो मेरी ही लेखनी से जन्मी हैं.'
मनोज ने आगे लिखा,'ये पोस्ट क्यों? क्योंकि मेरे लिए आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है. मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी.मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे.'
ये भी देखें : Karan And Drisha Wedding First Look: करण-द्रिशा की फोटो आई सामने, धर्मेंद्र के डांस ने लूटी महफिल