बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिली. लेकिन दुर्भाग्य से, ये फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटों बाद ऑनलाइन लीक हो गई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ब्रह्मास्त्र' HD में तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), मूवीरूल्ज (Movierulz), फिल्मीजिला (Filmyzilla), 123 मूवीज (123movies), टेलीग्राम (Telegram) और टोरेंट जैसी साइट्स पर लीक हो गई है. बड़े पैमाने पर एडवांस बुकिंग के बावजूद फिल्म का लीक होना मेहनत पर पानी फेरने के बराबर है.
410 करोड़ रुपये में तैयार फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को रिलीज होने में कई साल लग गए. प्रमोशन में जमकर मेहनत की गई, ऐसे में फिल्म का पायरेसी की भेंट चढ़ना बजट को नुकसान पहुंचाने के करीब है. फिल्में लगातार एक के बाद एक लीक हो रही हैं, लेकिन इसके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कदम नही उठाया गया है.
फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागाअर्जुन और कैमियो रोल में शाहरुख खान भी नजर आए. सोशल मीडिया पर इसे बायकॉट की भी मांग लोग कर रहे थे. इन सब के बीच फिल्म की पाइरेसी की खबर फिल्म के बजट को हिला सकती है.
ये भी देखें: Ananya Panday ने उठाया इटली का लुत्फ, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें