विक्की कौशल Vicky kaushal) , तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) और एम्मी विर्क (Ammy Virk) स्टारर फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) का फर्स्ट लुक सामने आया है. जिसमें तीनों स्टार्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 'गुड न्यूज' (Good Newwz) फिल्म के मेकर्स एक बार फिर फैंस का इस फिल्म से इंटरटेनमेंट करने जा रहे हैं.
इसके फर्स्ट लुक को करण जौहर ने शेयर किया है. ये फिल्म इसी सील 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
पहले फिल्म का नाम 'मेरे मेहबूब मेरे सनम' था, हालांकि, लेकिन अब मेकर्स ने 'बैड न्यूज' नाम को कंफर्म कर दिया है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को आनंद तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं.
मेकर्स इससे पहले फिल्म गुड न्यूज लेकर आए थे, जिसका निर्देशन राज मेहता ने किया था. गुड न्यूज में लीड रोल में करीना कपूर, अक्षय कुमार, दलजीत दोसांझ और कियारा आडवानी नजर आई थी. इस फिल्म में फैंस से खूब तारीफें पाई थी.
ये भी देखें: Elvish Yadav के जेल जाने के बाद सामने आया Munawar Faruqui का रिएक्शन