Bad Newz Trailer released: विक्की कौशल, एमी वर्क और तृप्ति डिमरी स्टारर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' का मेजदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर काफी जबरदस्त है जिसमें आपको ढेर सारी कॉमेडी देखने को मिलेगी.
ट्रेलर में दिखाया गया है कहानी विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क के ईर्द-गिर्द ही घूमती नजर आएगी.फिल्म में विक्की 'अखिल चड्ढा', तृप्ति 'सलोनी' और एमी 'गुरबीर पाजी' का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.तृप्ति ने जहां फिल्म में ग्लैमर का तड़का भी खूब लगाया है, वहीं विक्की और एमी के किरदार भी मजेदार हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक लड़की दो लड़कों के प्यार में है. जब वो प्रेग्नेंट होती है तो कुछ कॉम्प्लिकेशन के कारण दोनों ही उस बच्चे के बाप बनते हैं.
विक्की और एमी की कॉमिक टाइमिंग शानदार है. तीनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है. वहीं, विक्की और तृप्ति की जोड़ी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है. फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम किरदार में हैं. आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 जुलाई 2024 को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Sikandar: साजिद नाडियाडवाला ने सिकंदर के सेट से शेयर की एक झलक, सलमान खान का लुक देखने को बेकरार फैंस