Bade Miyan Chhote Miyan Trailer: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन के साथ साथ फन भी देखने को मिलता है.
3.31 मिनट का पूरा ट्रेलर बम धमाके और गोलीबारी के साथ-साथ दमदार एक्शन से भरा है. ट्रेलर में धुआंधार एक्शन सीन के साथ साथ अक्षय कुमार और टाइगर की जोड़ी इंप्रेस करती हैं. दोनों ही काफी एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा और मानुषी छिल्लर की भी झलक देखने को मिल रही हैं.
अली अब्बास जफर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की प्रोड्क्शन कंपनी पूजा एंटरटेनमेंट इसके प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
'बडे़ मियां छोटे मियां' में पहली बार अक्षय और टाइगर स्क्रीन पर एक साथ एक्शन करते नजर आएंगे. स्टंट एक्शन से भरी इस जोड़ी को अली अब्बास पेश कर रहे हैं, जो सलमान खान के साथ फिल्म भारत और टाइगर जिंदा है कर चुके हैं. वहीं, दोनों ही स्टार बीते कई समय से फिल्म प्रमोशन में जुटे हुए हैं.
ये भी देखें : 'Krrish 4' के लिए फैंस को करना होगा इंतजार, Hrithik Roshan अगले साल शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग?