बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना 'मस्त मलंग झूम' अब रिलीज हो गया है. इस मस्ती भरे गाने पर टाइगर और अक्षये के साथ सोनाक्षी भी झूमती दिखाई दीं.
इस गाने को अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि इरशाद कामिल ने इसके बोल लिखे हैं.
बड़े मियां छोटे मियां' का सबसे पहले टीजर रिलीज किया गया था. इसके बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक जारी किया गया. वहीं, अब मेकर्स ने 'बड़े मियां छोटे मियां' का दूसरा गाना मस्त मलंग झूम रिलीज कर दिया है, जो एक पेपी सॉन्ग है और पार्टी परफेक्ट है.
इस गाने की खास बात ये है कि 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहली बार सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है. गाने में एक्ट्रेस अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ गर्दा उड़ाते हुए नजर आ रही हैं.
पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का निर्माण किया है वहीं इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट किया है. ये फिल्म इस ईद रिलीज होगी लेकिन निर्धारित डेट नहीं बताई गई है. इस फिल्म में अक्षय और टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.