'Bade Miyan Chote Miyan' Teaser: एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की मच अवेडेट फिल्म, जिसका फैंस बसब्री से कर रहे हैं इंतजार, 'बड़े मियां छोटे मियां' (Bade Miyan Chote Miyan) का दमदार टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. फिल्म के टीजर में दोनों एक्टर दुश्मनों से देश की रक्षा करते दिख रहे हैं. एक बार फिर दर्शकों को देशभक्ति से भरपूर मसाला वाली फिल्म देखने को मिलेगा.
बड़े बजट की ये फिल्म एक्शन और कॉमेडी दोनों का फुल एंटरटेनमेंट करने का वादा करती है. फिल्म का टीजर देख फैंस बसेब्री से अब फिल्म का इंतजार करने लगे हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलने वाला है. 1 मिनट 38 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म की झलक देख फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
आपको बता दें कि 'बड़े मियां छोटे मियां' का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. वहीं, पूजा एंटरटेनमेंट ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. रिलीज की बात करें तो ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर अप्रेल में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी अली अब्बास जफर और आदित्य बसु ने लिखा है. ये फिल्म पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखिए: 'Fighter': Hrithik Roshan की फिल्म पर गल्फ देशों ने लगाई बैन, मिडिल ईस्ट के सिर्फ इस देश ने दी इजाज़त