एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और अजय देवगन की स्पोर्ट्स बायोपिक 'मैदान' ईद के दिन बॉक्स ऑफिस पर आमने सामने होगी. रिलीज से पहले दोनों ही फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग में टक्कर देखने को मिल रहा है. जहां दोनों को 10 अप्रैल को रिलीज होना था, लेकिन अब 'मैदान' 10 अप्रैल की शाम और 'बड़े मियां छोटे मियां' 11 अप्रैल को रिलीज होगी. जहां अक्षय और टाइगर लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं अजय को हाल ही में हिट हॉरर फिल्म 'शैतान' में देखा गया था.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बड़े मियां छोटे मियां' ने अब तक 1.05 करोड़ रुपये की 42,252 टिकटें बेची हैं. इनमें से 13,000 टिकट मंगलवार रात तक के लिए नेशनल चैन में बेचें गए हैं. ये फिल्म 3डी और आईमैक्स पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होने वाली है. वहीं बात 'मैदान' की करें तो इस फिल्म ने अब तक पूरे भारत में 16,178 टिकटें बेची हैं, जिनमें से 9000 नेशनल चैन में बेचें गए हैं. ये फिल्म केवल 2डी और आईमैक्स संस्करणों में हिंदी रिलीज होगी.
हालांकि दोनों फिल्मों के लिए 11 अप्रैल के लिए बुक किए गए टिकटों की संख्या में बढ़त देखी गई है, लेकिन ईद की छुट्टियों को देखें तो ये अभी भी काफी कम है. पिंकविला ने बताया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत कर रहे हैं. जहां अजय देवगन-स्टारर 'मैदान' ईद पर 7 करोड़ रुपये कमाने की उम्मीद है, वहीं बड़े पैमाने पर एक्शन करने वाली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को 15 करोड़ रुपये कमाने का अनुमान है. इसके बाद दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खुलकर प्रदर्शन करेंगी, क्योंकि पूरे महीने कोई बड़ी रिलीज नहीं होगी.
ये भी देखिए: Zeenat Aman ने अपने यंग फैंस को शादी से पहले ये करने की दी सलाह, बोली- मैंने यही सलाह अपने बेटों को भी दी