राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म बधाई दो (Badhaai Do) रिलीज के लिए तैयार है. अब इस फिल्म का नया गाना ‘गोल गप्पा’ (Gol Gappa) रिलीज कर दिया गया है. इस मजेदार गाने को अंविता दत्त ने लिखा और कंपोज़ किया है. इसे नेहा नेहा कक्कड़ और अमित त्रिवेदी ने गाया है. गाने को सुनकर आप भी झूमने को मजबूर हो जाएंगे.
ये भी देखें -Karishma Tanna Wedding : सामने आईं करिश्मा तन्ना की हल्दी-मेहंदी की फोटोज, पति वरुण बंगेरा संग की मस्ती
हर्षवर्धन कुलकर्णी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म समलैंगिक रिश्तों पर आधारित है. इस फिल्म में एक ऐसे लड़के और लड़की की कहानी है जिनका इंट्रेस्ट समलैंगिंक रिश्तों में होता है. राजकुमार और भूमि की फिल्म ‘बधाई दो’ 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.