राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhai Do) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बेहद जरूरी विषय पर बनाई गई है, जो कि समाज में आम टॉपिक नहीं है. इस फिल्म की कहानी एलजीबीटीक्यू कम्यूनिटी (LGBTQ) से जुड़ी है. भूमि पेडनेकर फिल्म में सुमि का किरदार निभा रही हैं. वहीं राजकुमार शार्दुल के रोल में हैं. शार्दुल और सुमि दोनों ही समलैंगिक हैं. सुमि बतौर पीटी टीचर काम करती है तो वहीं शार्दुल एक हट्टा कट्टा नौजवान है जो पुलिस में है.
ये भी देखें:Suhana Khan ने देखी Gehraiyaan, दोस्त Ananya Panday को लेकर दिया रिएक्शन!
कहानी में मोड़ तब आता है जब इनका परिवार इनकी शादी के बारे में सोचता है. परिवार दोनों पर ही शादी का प्रेशर बनाता है. ऐसे में शार्दुल को जो लड़की दिखाई जाती है उसके बारे में उसे पता चलता है कि वो उसके जैसी है और उसे समझेगी. वो सुमि से बात करता है और अपनी हकीकत भी बयां करता है. ऐसे में दोनों के बीच एक समझौता होता है, जिसके बाद दोनों की शादी हो जाती है. अब सारी दिक्कतें यहीं से शुरू होती हैं. शादी के चक्कर में फंसने के बाद अब परिवार उन पर बच्चा पैदा करने का दबाव डालता है.
अक्षत घिल्डियाल ने फिल्म की कहानी में वे तमाम मसाले डाले हैं जिन्हें वो अपनी पिछली फिल्म ‘बधाई हो’ में आजमा चुके हैं.
डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी ने फिल्म बधाई दो में कॉमेडी के साथ-साथ इमोशंस को भी भरा है. फिल्म के सपोर्टिंग कास्ट भूमि की पार्टनर चुम दरंग और राजकुमार राव के पार्टनर गुलशन देवैया का काम अच्छा है. वहीं सीमा पाहवा, नितेश पांडे, शीबा चड्ढा जैसे कलाकार भी निराश नहीं करते हैं. भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव ने एक बार फिर शानदार एक्टिंग की है. राजकुमार का ट्रांसफॉर्मेशन कमाल का है.
लेकिन 147 मिनट की फिल्म में आधा घंटा अतिरिक्त मालूम पड़ता है और यहीं निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी फिल्म की कहानी को एजेंडे में बदलते नजर आते हैं. यही एजेंडा दर्शक को फिल्म से दूर ले जाता है.
अगर आप ड्रामा मूवीज और कॉमेडी मूवी के शौकीन हैं. या समलैंगिक मुद्दे को जानने के बारे में दिलचस्पी रखते हैं तो ये फिल्म आपको देखनी चाहिए.