पॉपुलर सिंगर और रैपर बादशाह एक बार फिर चर्चा में आ गए है. दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से डेटिंग रूमर्स के बीच एक बार फिर बादशाह की हानिए के साथ फोटोज सामने आई हैं.
दुबई में बादशाह और हानिया ने 21 अप्रैल को मुलाकात की. हानिया ने एक फोटो शेयर की जिसमें वह दोनों साथ में डिनर करते हुए नजर आए और दूसरी फोटो में हानिया रोड पर बैठ कर ड्रिंक एन्जॉय करते हुए दिखाई दी. इसी के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, चंडीगढ़ से रेस्क्यू आया.
वहीं हानिया में एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें हानिया और बादशाह मोबाइल कैमरे ऑन कर में गाना गाते और मस्ती करते दिखाई दी. इस बाीच हानिया ने ऑडियंस बन कर लव यू बादशाह भी कहा, जब बादशाह गाना गा रहे थे.
वहीं फोटोज में हानिया ने बेज रंग की टी-शर्ट के साथ जींस कैरी की थी और रैपर बादशाह ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए थे.
इन दोनों की डेटिंग की खबरों की शुरुआत 1 दिसंबर 2023 से हुई. जब दोनों ने एक-दूसरे के साथ घूमते मस्ती करते हुए फोटो अपने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. दोनों शॉपिंग करेत लंच करते नजर आए थे. उसके कुछ दिन बाद दोनों रेस्टोरेंट में मिले थे.
ये भी देखें: Amitabh Bachchan ने नए टीजर से पहले जलसा के बाहर खड़े फैंस से की मुलाकात, वीडियो में दिखीं फैंस दिखी भीड़