सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. हाल ही में रिलीज हुए उनके गाने 'सनक' (Sanak) के लिरिक्स ने कई लोगों की भावनाओं को आहत कर दिया है. अब अपने गाने पर बढ़ते विवाद पर बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर मांफी मांगी है.
बादशाह ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे पता चला है कि मेरे हालिया रिलीज गाने सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं को आहत किया है. मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता. मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन्स और म्यूजिकल कंपोजिशन्स को काफी ईमानदारी और उत्साह के साथ आप तक पहुंचाता हूं, मेरे फैंस. हालिया घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गाने के कुछ हिस्सों को बदला है. सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया जाएगा, ताकि कोई और इससे आगे आहत ना हो.'
बादशाह ने आगे लिखा, बदलाव करने में समय लगेगा, फिर नया वर्जन दिखेगा, तब तक धैर्य रखें, मैं उन सभी लोगों से दिल से माफी मांगता हूं जिनका अंजाने में मैंने दिल दुखाया है. मेरे फैंस हमेशा से ही मेरा बड़ा सपोर्ट रहे हैं, इसीलिए मैं हमेशा उन्हें सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं और उनसे बेहिसाब प्यार करता हूं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.'
दरअसल गाने में रैपर ने महादेव के नाम का इस्तेमाल किया है, जिस पर महाकालेश्वर मंदिर के एक पुजारी ने बादशाह को जमकर खरीखोटी सुनाई है. उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महादेव के नाम पर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से बादशाह से काफी खफा है. उन्होंने कहा, गाने में बदलाव नहीं करने पर वो सिंगर के खिलाफ FIR दर्ज करवाएंगे.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan की मेहमान नवाजी से बेहद इंप्रेस हुईं मॉडल, कहा- खुद को बहुत लकी महसूस करती हूं