सिंगर अरिजीत सिंह और रैपर बादशाह इन दिनों विदेश में लाइव कॉन्सर्ट कर रहे हैं. हाल में ही दोनों थाईलैंड के बैंकॉक में एक साथ एक लाइव कॉन्सर्ट को होस्ट कर रहे थे. कॉन्सर्ट में दोनों ने बादशाह के नए रिलीज़ एल्बम 'एक था राजा' का गाना 'सोलमेट' गाया.
इस दौरान स्टेज पर एक बेहद खूबसूरत मोमेंट देखने को मिला. जैसे ही बादशाह पर आए, उन्होंने सबसे पहले अरिजीत सिंह के पैर छुए और आर्शीवाद लिया. इसके बाद अरिजीत ने उन्हें गले लगा लिया. फिर दोनों ने मिलकर परफॉर्म किया.
अरिजीत ने फैंस के सामने जैसै ही बादशाह का नाम लेकर उन्हें इंट्रोड्यूस कराया भीड़ उत्साह में जोर-जोर से शोर करने लगी. वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हुआ. नेटिजन्स ने बादशाह की सराहना करनी शुरू कर दी और इस वीडियो को तेजी से शेयर भी कर रहे हैं. फैंस वीडियो पर कमेंट कर बादशाह की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फैंस ने अरिजीत का सम्मान करने के लिए बादशाह की सराहना की. एक ने कमेंट कर लिखा- बादशाह का गुरुदेव के लिए सम्मान. वहीं एक ने लिखा- बादशाह उनसे उम्र में बड़े हैं, लेकिन वह उनका उतना ही सम्मान करते हैं.
'एक था राजा' पिछले महीने रिलीज हुई थी. अरिजीत के साथ सहयोग करने के अलावा, बादशाह ने कई अन्य रैपर्स और गायकों के साथ भी सहयोग किया है. इनमें डिवाइन और एमसी स्टेन शामिल हैं.
ये भी देखिए: 'Bade Miyan Chote Miyan' vs 'Maidaan': एडवांस बुकिंग में किसने मारी बाजी, जानकर हो जाएंगे हैरान