एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) को बाफ्टा 2023 के नॉमिनी की लिस्ट से हटा दिया गया है. इस फिल्म को बेस्ट फिल्म 'नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज' कैटेगिरी में नॉमिनेशन मिला था. हालांकि अब नॉमिनेशन में सिर्फ शौनक सेन की अवॉर्ड विनिंग डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ' (All That Breath) को मौका मिला है. जिसे बेस्ट डॉक्यूमेंट कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
बाफ्टा अवॉर्ड्स 19 फरवरी को होने हैं. इससे पहले हैली एटवेल और तोहिब जिमोह ने नॉमिनेशन की लिस्ट जारी की थी. इस अवार्ड फंक्शन की होस्टिंग रिचर्ड ग्रांट और एलिसन हैमंड करेंगे. दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता पर सौनक सेन की अवार्ड विनिंग फिल्म दिल्ली के वायु प्रदूषण पर आधारित है.
ये भी देखें : Riteish Deshmukh ने दर्शकों को कहा- शुक्रिया, 'Ved' ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार
इसके आलावा लिस्ट में जर्मन भाषा के प्रथम विश्व युद्ध पर आधारित नाटक 'ऑल क्वाइट ऑन वेस्टर्न फ्रंट' को 14 नॉमिनेशन मिले है. बता दें, 'आरआर' से पहले बाफ्टा 2023 से संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी बाहर हो गई थी.